70 साल के ससुर ने 35 साल की बहु से रचाई शादी !
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने अपने 35 साल के बहु से शादी कर लिया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप लोग को बता दे की बुजुर्ग व्यक्ति अपना बहू के साथ 10 दिन पहले घर से भाग गया था। इसके बाद दोनों अचानक मंदिर में पहुंचकर जयमाला बनाकर शादी कर लिया। इसी दौरान गांव के लगभग सभी लोग मौजूद थे।
घटना मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत सराय शादी गांव का है। 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी आधी उम्र की 35 वर्षीय बहू से शादी रचा ली. जबकि बहू 2 बच्चों की मां है। वीडियो में नीचे देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग व्यक्ति अपने बहू को जयमाला डाल रहा है. उसके बाद उसके मांग में सिंदूर भी लग रहा है. और बहू भी अपने ससुर का पैर छू रही है।
वीडियो देखें।
70 साल के ससुर ने 35 साल की बहु से रचाई शादी !
उत्तर प्रदेश: मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत सरायशादी गांव से रिश्ते को तार- तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी आधी उम्र की 35 वर्षीय बहू से शादी रचा ली. जबकि बहू दो बच्चों की मां है. ग़ौरतलब है… pic.twitter.com/lHCgGytrmK
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 1, 2024