पितृपक्ष मेले के अवसर पर पुनपुन घाट हाल्ट पर नौ जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया जाएगा। इसके अलावा अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों का अस्थाई ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट का होगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र का कहना है कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर नौ जोड़ी ट्रेनों को ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।
पुनपुन घाट हाल्ट पर पटना- भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस,सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस, इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का ठहराव दो मिनट के लिए किया जाएगा।