Nawada news: बिहार के नवादा में बुधवार को कुछ दबंगों ने महादलित टोला में कई राउंड फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी। इसमें कई मवेशी जलकर मरे हैं। गांव वालों का आरोप है कि आग लगने से पहले भू माफियाओं ने पहले माफिया ने कई राउंड फायरिंग की। गांव वालों के साथ मारपीट भी की गई है। ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। शाम 7:30 बजे घरों में आग लगाई गई। पुलिस और दमकल दल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
सदर SDO अखिलेश कुमार, SDPO अनोज कुमार, SDPO सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर में कुछ लोगों द्वारा घर में आग लगा देने के संबंध में पुलिस अधीक्षक नवादा का आधिकारिक बयान#नवादा#nawadapolice @bihar_police pic.twitter.com/yfhU2zEpU7
— Nawada Police (@nawadapolice) September 18, 2024
SDPO सदर- 2 सुनील कुमार ने बताया कि 20 से 25 घरों में आग लगाई गई है। किसी के मरने की जानकारी नहीं है। घटना का मूल कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पूछताछ में जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस दोषियों को नहीं छोड़ेगी।
जमीन पर कब्जा करना चाहते थे भु माफिया
गांव के लोगों का कहना है कि इस जमीन पर कई साल से रह रहे हैं। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। वे कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।
DM ने बताया कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गांव वालों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कैंप कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।