Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > fake IPS Officer Arrested – फर्जी IPS officer को दरोगा ने किया गिरफ्तार , 2 लाख में वर्दी खरीदा था।

fake IPS Officer Arrested – फर्जी IPS officer को दरोगा ने किया गिरफ्तार , 2 लाख में वर्दी खरीदा था।

fake IPS Officer Arrested: बिहार के जमुई जिले में ‌ सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां ठगने 18 साल की युवक को 2 लाख लेकर फर्जी IPS अधिकारी बना दिया। पूरे मामला से पर्दा तब उठा, जब जमुई के दारोगा ने फर्जी IPS को अरेस्ट किया। अब इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है कि, आखिर इतनी बड़ी जालसाजी के पीछे किस गैंग का हाथ है‌। आरोपी के पास से एक Pulsar bike भी बरामद की गई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है।

2 लाख लेकर दी जाती है पुलिस की नौकरी

फर्जी IPS से जब पुलिस ने पूछताछ की उसने बताया कि 2 लाख दिया था, तब मुझे आईपीएस के वर्दी के साथ एक पिस्टल दिया, अब मैं IPS बन गया हूं‌‌। दरअसल गिरफ्तार युवक जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति मिथिलेश कुमार पिता बबलू मांझी ग्राम गोवर्धन बीघा, थाना हलसी जिला लखीसराय को IPS की पुलिस वर्दी पहनकर थाना क्षेत्र में पाया गया था। पुलिस के जरिए शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया गया। लड़के की उम्र 18 साल है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *