Puna viral video: महाराष्ट्र के पुणे से video viral हो रहा है। जहां पर अचानक धंसी सड़क और ट्रक गायब हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना 20 सितंबर को CCTV कमरे में कैद हो गई। जहां City Post Office के परिसर में एक सिंकहोल खुल जाने से सिविक सैनिटेशन डिपार्टमेंट का एक ट्रक उसमें गिर गया। यह घटना घनी आबादी वाले इलाके बुधवार पेठ में शाम करीब 4 बजे हुई।
बीजेपी शाषित एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार के पुणे में पूरी की पूरी सड़क ही धस गयी जिसमें म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक गड्ढे में पूरा समा गया!!
ये बीजेपी का भ्रष्टाचार है!!#ViralVideo #PuneMunicipalCorporation pic.twitter.com/OWr3brN5Ob
— Adi (@Amit_Saroj01) September 20, 2024
Fire Brigade के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज लाइन साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
पुणे में ट्रक धंसा
दरअसल, ड्रेनेज की सफाई के लिए ट्रक बुलाया गया था, तब ही अचानक ट्रक जमीन में धंसने लगा। जानकारी के मुताबिक ट्रक के अलावा कई मोटरसाइकिलें भी इसमें गिर गई। Fire Brigade Officer Subhash Jadhav ने बताया कि करीब सवा 4 बजे इस घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही करीब 20 कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि गनीमत ये रही कि ट्रक का ड्राइवर में सुरक्षित बच गया।
पुणे के सिटी पोस्ट इलाके में समाधान स्क्वायर के पास सड़क में अचानक इतना बड़ा गड्ढा बना की पुणे महा-नगरपालिका का टैंकर उसके भीतर समा गया।#Pune #ViralVideo #PuneMunicipalCorporation #TheSootr pic.twitter.com/jERBeNA321
— TheSootr (@TheSootr) September 20, 2024