Blog Post

Bihar today news > Blog > वीडियो > पुणे में ट्रक धंसा – अचानक धंसी सड़क और ट्रक गायब हो गई। Truck sunk in Pune

पुणे में ट्रक धंसा – अचानक धंसी सड़क और ट्रक गायब हो गई। Truck sunk in Pune

Puna viral video: महाराष्ट्र के पुणे से video viral हो रहा है। जहां पर अचानक धंसी सड़क और ट्रक गायब हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना 20 सितंबर को CCTV कमरे में कैद हो गई। जहां City Post Office के परिसर में एक सिंकहोल खुल जाने से सिविक सैनिटेशन डिपार्टमेंट का एक ट्रक उसमें गिर गया। यह घटना घनी आबादी वाले इलाके बुधवार पेठ में शाम करीब 4 बजे हुई।

Fire Brigade के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रेनेज लाइन साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेटिंग मशीन ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बच गया।

पुणे में ट्रक धंसा

दरअसल, ड्रेनेज की सफाई के लिए ट्रक बुलाया गया था, तब ही अचानक ट्रक जमीन में धंसने लगा। जानकारी के मुताबिक ट्रक के अलावा कई मोटरसाइकिलें भी इसमें गिर गई। Fire Brigade Officer Subhash Jadhav ने बताया कि करीब सवा 4 बजे इस घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही करीब 20 कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि गनीमत ये रही कि ट्रक का ड्राइवर में सुरक्षित बच गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *