Chhapra news: छपरा के इसुआपुर में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने किया। उद्घाटन के पश्चात 5 मरीजों का डिजिटल एक्स-रे भी किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि ब्रिज हेल्थ फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाया गया है। अब दुर्घटना में हाथ, पैर तथा सीने में हुए फ्रैक्चर, गिरने व चोट लगने जैसी स्थितियों तथा यक्ष्मा जैसी बीमारियों में इसुआपुर के सरकारी अस्पताल मेंही एक्स-रे की यह सुविधा मुहैया करा दी जएगी।
पहले इन मरीजों को सीधे सदर अस्पताल छपरा रेफर करना पड़ता था। जिससे मरीजों को काफी परेशानियां होती थीं। वहीं इलाज करने में चिकित्सकों को भी काफी दिक्कतें हो रही थी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, डॉक्टर मनीष कुमार, कुमार, एक्स-रे अभिषेक राय, प्रियंवदा कुमारी, डॉक्टर अंकुश टेक्निशियन सीनियर एएनएम सुषमा कुमारी, पिंकी कुमारी, संतोष तिवारी, अशोक चौबे व अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे।