Kamya Mishra IPS: तेज तरार और ईमानदार पुलिस अफसर काम्या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि दरभंगा की ग्रामीण SP ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि इस्तीफे की पीछे की वजह क्या रही इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। और इस्तीफे के लिए काम्या मिश्रा ने साल भर पहले ही आवेदन दिया था। अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से उनका आवेदन स्वीकार किया जा चुका है और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी काम्या मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कौन हैं काम्या मिश्रा? (Who is Kamya Mishra?)
काम्या मिश्रा की बात की जाए तो साल 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं। मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली हैं। साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास करने के बाद काम्या मिश्रा आईपीएस अधिकारी बनी थी। शुरुआत में काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर दिया गया था। उसके बाद उन्हें बिहार में जिम्मेदारी दी गई अपनी 5 साल की नौकरी में काम्या मिश्रा ने कई हाई प्रोफाइल मामले की जांच की काम्या मिश्रा ने पटना में गायघाट शेल्टर होम केस सहित कई बड़े मामलों की जांच की और काम्या मिश्रा की पति भी अवदेश सरोज बिहार कैडर में आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ने हाल ही में उदयपुर में शादी रचाई थी आपको याद होगा कि दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता के मर्डर केस में काम्या मिश्रा ने महत्त्वपूर्ण रोल भी निभाया काम्या मिश्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी और इस सत्याकाठा उन्होंने बहुत ही जल्द कर दिया था। इसमें बड़ी कामयाबी भी काम्या मिश्रा ने हासिल की थी हालांकि इस्तीफे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।