बढ़ते मोबाइल रिचार्ज प्लान से लोग अब भारत की सरकारी टेलिकाम कंपनी BSNL की ओर जाने लगे हैं। लोगों को जाने का भी कारण है, कि सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपना रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है। जिसे लोग फिर से बीएसएनएल की ओर आने लगे हैं। पूरे देश में BSNL 4G शुरू हो गया है। अगर आप भी bsnl sim का उपयोग करते हैं , तो सभी सर्विस का लाभ ले सकते हैं।
इस न्यूज़ आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप अपने bsnl sim में कैसे caller tunes सेट करेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
How to set caller tune in bsnl sim free
• अपने एंड्रॉयड मोबाइल में my bsnl tunes डाउनलोड करें।
• उसे ऐप को खोलें और कुछ परमिशन मांगेगा उसको आप Allow कर दे
• इसके बाद अपना बीएसएनल नंबर डालकर वेरीफाई करें।
• उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा और जितना भी ट्रेडिंग गाना है आपके सामने आ जाएगा।
• अपना मनपसंद गाना चुनकर उसे पर क्लिक करेंगे गाना बजने लगेगा और गाना के नीचे सेट बटन का ऑप्शन दिया रहता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपका नंबर पर वह गाना सेट हो जाएगा।
name caller tune set in BSNL
इस ऐप एक और भी सर्विस दिया गया है। जो अपने नाम का भी कॉलर ट्यून बनाकर सेट कर सकते हैं। उसमें केवल आपको अपना नाम लिखना है और उसे सच के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका नाम का बहुत सारा कॉलर ट्यून आपके सामने आ जाएगा उसके बाद आप अपना मनपसंद कॉलर ट्यून चुनकर सेट कर सकते हैं।