Viral video: आज 15 अगस्त को पूरे देश में धूम धमाका से 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आज के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली। तब से हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी बीच बिहार से एक वीडियो सामने आई है। जिसमें बच्चों और शिक्षकों का अटूट देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला।
Viral video Bihar
आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस मान रहा था। इसी बीच बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया शिवनगर विद्यालय का हैं। जहां पूरे विद्यालय परिसर में पानी लगा हुआ है। फिर भी शिक्षक और बच्चों का अटूट देश भक्ति देखने को मिला। इस पानी में तिरंगा फहराया गया।
#बिहार में इन दिनों कई स्थानों पर #गंगा_नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूल, मकान और अन्य परिसर पानी में डूबे हुए हैं । 78वें #स्वतंत्रता_दिवस पर पानी से घिरे #बेगूसराय के बलिया शिवनगर विद्यालय में स्कूल के बच्चों और शिक्षकों का अटूट देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला । रिपोर्ट @ विजय झा pic.twitter.com/l8DBqDMxSs
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) August 15, 2024