Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Aadhaar bank seeding status check

Aadhaar bank seeding status check

Aadhaar Seeding: अगर आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता आधार कार्ड से (NPCI Link) लिंक होना चाहिए। अगर आपके पास दो-चार बैंक अकाउंट है। और आपको पता नहीं किसी बैंक अकाउंट में आधार कार्ड जुड़ा है या नहीं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। और ना ही कहीं जाने की जरूरत है। बस आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से 2 मिनट में पता कर लेंगे किस बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक है।

आधार बैंक seeding status देखे। 

• सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in अधिकारी साइट पर जाएं। आपके सामने login दिखाई देगा उसे पर आप क्लिक करें।

• सबसे पहले आप अपने 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चर को दर्ज करें। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 ओटीपी आएगा उसको दर्ज कर login के बटन पर क्लिक करें।

• login होने के बाद आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। स्क्रॉल करने के बाद Bank seeding status ऑप्शन पर क्लिक करें।

• उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Bank seeding status आ जाएगा। उसमें पहले आपका आधार नंबर के साथ Bank name, Bank seeding status, last update date देखने को मिलेगा।

नोट- aadhaar bank mapping मैं जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उसी में ही आपका direct benefit transfer (DBT) की जाएगी। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *