Blog Post

Bihar today news > Blog > मनोरंजन > Vikas Sethi Death In Hindi – विकास सेठी का निधन, 48 की उम्र

Vikas Sethi Death In Hindi – विकास सेठी का निधन, 48 की उम्र

Vikas Sethi News: TV Industry से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दे की क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ”कहीं तो होगा’ जैसे मशहूर टीवी कलाकार विकास सेठी का निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बताया गया कि 8 सितंबर को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

कलाकार विकास सेठी खबर आने के बाद उनके चाहने वाले को सदमे में आ गए हैं और इस बात पर किसी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि विकास अब इस दुनिया में नहीं रहे। फैंस social media पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

विकास सेठी टीवी के एक मशहूर कलाकार थे। उन्होंने स्मृति ईरानी और एकता कपूर के फेमस TV show ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया था। इस सीरियल का शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो करीब 8 साल तक चला था। वहीं विकास सेठी ‘कहीं तो होगा’ सीरियल के लिए भी चर्चा में रहे। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी। इसके अलावा वे धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ की में भी देखने को मिले थे। ये सीरियल साल 2001 में आया था। जिसमे TV की कई मशहूर हस्तियों ने काम किया था।

विकास कई फिल्मों में भी चुके हैं

TV show के अलावा Vikas Sethi को बड़े पर्दे पर भी देखा जा चुका है। उन्हें करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने Kareena Kapoor Khan के कॉलेज के दोस्त रॉबी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘दीवानापन और’ 2019 में आई तेलुगु फिल्म ‘स्मार्ट शंकर’ में भी काम किया है। विकास के निधन से हर कोई हैरान है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *