Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Up Crime news: योगी सरकार में यादव से ज्यादा ब्राह्मण, राजपूत का एनकाउंटर

Up Crime news: योगी सरकार में यादव से ज्यादा ब्राह्मण, राजपूत का एनकाउंटर

UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी व एनकाउंटर में मारे जाने वाले मंगेश यादव पर राजनीति गर्म आ गई है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि UP Police अपराधी की जाति देखकर गोली चलाती है। मंगेश का एनकाउंटर इसलिए किया क्योंकि वह यादव था। वहीं, CM Yogi ने अखिलेश यादव को जवाब दिया। कहा- डकैत मारा गया तो इनको बुरा लग गया। चिल्ला रहे हैं।

दैनिक भास्कर में एक सर्वे किया है। जिसमें योगी सरकार के साढ़े 7 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस मुठभेड़ की सूची चेक की। इस सूची में दिखाया गया है कि सबसे ज्यादा किस जाति या धर्म के अपराधियों का एनकाउंटर किया गया है। उसे पर कितना इनाम और कितना अपराधी मामले हैं, चलिए जानते हैं।

 योगी सरकार के कार्यकाल में एनकाउंटर

भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। तब से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 12500 से ज्यादा एनकाउंटर हुईं। इन एनकांउटर 207 आरोपी मर गए। 6500 से ज्यादा घायल हुए। करीब 27000 आरोपी गिरफ्तार गए। मेरठ जोन में सबसे ज्यादा 66 एनकाउंटर हुआ। इसके बाद वाराणसी जोन में 2 और आगरा जोन में 16 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।

 एनकाउंटर में मर गए अपराधियों की जातियों का आंकड़े

• मुस्लिम 67

• ब्राह्मण 20

• ठाकुर 18

• यादव 16

• जाट और गुर्जर 17

• दलित 14

• अनुसूचित जाति (SC) 3

• सिख 2

• अन्य ओबीसी 8

• अन्य 42

इस सूची को देखा जाए तो सबसे ज्यादा हिंदू अपराधियों को एनकाउंटर किया गया। जाति के बात करें तो , पुलिस एनकाउंटर में 20 ब्राह्मण , 18 ठाकुर, 16 यादव जाति का एनकाउंटर किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *