चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों यानी अप्रैल से अगस्त 2024 के दौरान जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़कर 1,54,194 करोड़ रुपये रहा है। उद्योग संगठन लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार, अप्रैल- अगस्त 2023 के दौरान जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार प्रीमियम 1,27,661 करोड़ रुपये था।
डाटा के अनुसार, अगस्त में नया कारोबार प्रीमियम 22 प्रतिशत बढ़कर 32,644 करोड़ रुपये रहा है। व्यक्तिगत उपभोक्ताओं और कारपोरेट ग्राहकों की ओर से बीमा संबंधी में वृद्धि के बावजूद पिछले महीने नई पालिसी जारी करने में 1.44 प्रतिशत की गिरावट रही है। अगस्त 2024 में 23,94,007 पालिसी बेची गई हैं। पिछले वर्ष समान अवधि में इनकी संख्या 24,28,895 रही थी।