ujjain rape case: मध्य प्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे पर दोपहर 2 बजे सड़क पर महिला के बलात्कार हुआ, घटनास्थल पर लोग मौजूद थे, लेकिन मदद के बजाए वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उज्जैन कोयला फाटक चौराहे के शराब दुकान के पास का है। पीड़िता महिला का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा दिया और शराब पिलाई फिर फुटपाथ पर ही बलात्कार किया। दरिन्दा महिला को धमकी देकर भाग गया वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उज्जैन के कोयला फाटक की घटना है।
यह भी पढ़े:– Viral video Bihar : लड़की और लड़का को एक साथ नंगा कर घुमाया, प्रेमी जोड़े से क्रूरता
इस घटना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई तो किया लेकिन, सवाल उठ रहे हैं कि, अपराधियों का इतना हौसला बुलंद कैसे हो गया, कि अब दिनदहाड़े महिला के साथ बलात्कार किया जा रहा है। जब ये घटना हुई, तब CM मोहन यादव उज्जैन में थे और जिस चौराहे पर ये घटना हुई, वहां से उनका काफिला 4 बार गुजरा था।
Congress ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया x पर महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। वैहशी दरिंदे ने किया भिक्षुक महिला के साथ खुलेआम कुकर्म, प्रदेश की क़ानून व्यवस्था हुई तार-तार ! “सत्ताधीशों शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो” भिक्षुक महिला के साथ खुलेआम कुकर्म, प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई तार-तार।
वीडियो देखने के लिए WhatsApp पर क्लिक करें 👇
Chhapranews: छपरा कोर्ट ने पिता को नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी करार - Bihar today news 6 Sep 2024
[…] […]