Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कर कटा सिर लेकर सड़क पर नाच रहा , पति गिरफ्तार

अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कर कटा सिर लेकर सड़क पर नाच रहा , पति गिरफ्तार

Bihar crime news: बिहार के मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला में अवैध संबंध में सोमवार की सुबह पोखरिया टोला वार्ड संख्या 1 निवासी अर्जुन शर्मा ने अपनी पत्नी पूजा देवी की दबिया (धारदार हथियार) से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के कटे सिर के बाल से पकड़कर आरोपित पति घर के सामने टिकुलिया-ललकुरिया पथ पर घुमाने (नचाने) लगा। इससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दबिया को बरामद कर लिया है।

परिवार के लोगों ने बताया कि अर्जुन शर्मा की पत्नी पूजा देवी का लक्ष्मीपुर भगवती निवासी कुंदन साह के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था। एक वर्ष पूर्व पति- पत्नी के बीच तलाक की स्थिति आ गई थी। पति व ग्रामीणों ने महिला को कई बार समझाया भी था। पूजा को यह भी कहा गया कि वह अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ शादी कर ले।

ये भी पढ़े -: छपरा के ईद-मिलाद पर तिरंगे में आशोक चक्र की जगह चांद तारा, वीडियो वायरल

इसके बाद पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित इटहरी गांव निवासी मृतका के पिता हंसराज शर्मा ने सगे-संबंधियों के साथ गांव पहुंचकर पति-पत्नी के बीच समझौता करा दिया। पूजा ने आश्वासन दिया था कि अब ऐसी गलती नहीं होगी। सोमवार की सुबह अर्जुन ने पूजा को युवक से बात करते हुए पकड़ लिया। पूछने पर वह विवाद करने लगी। इसी से आक्रोशित होकर अर्जुन ने पूजा की हत्या कर दी। उसके पुत्र रोहित कुमार, राहुल कुमार व गौतम कुमार ने बताया कि पिता के नहीं रहने पर कुंदन घर भी आया था। पति ने कहा कि उसने पत्नी को उक्त युवक से शादी तक करने को भी कहा था, लेकिन वह बात नहीं मानती थी। श्रीनगर के थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि विवाहिता के स्वजन को सूचना दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो देखने के लिए WhatsApp पर क्लिक करें👇