Chhapra news: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने ट्रक मालिक से रिश्वत मांगते हुए सुना जा सकता है। यह मामला बिहार के सारण जिले में स्थित गौरा थाना का बताया जा रहा है। जिसमें गौरा थाना के ASI के द्वारा ऑडियो में सुना जा सकता है कि ट्रक मालिक से 500 रूपए की मांग की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद सरण पुलिस ने इसकी जांच कर रही है।
नोट इस ऑडियो को bihartodaynews.in पुष्टि नहीं करता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पंकज कुमार सिंह ने ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा कि सारण जिले में स्थित गौरा थाना मे पदस्थापित ASI न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश को पालन करने के लिए पहले सुविधा शुल्क के रूप में 2300 रुपया लिए फिर ₹500 की मांग कर रहा है।
@bihar_police सारण जिले में स्थित गौरा थाना मे पदस्थापित ASI न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश को पालन करने के लिए पहले सुविधा शुल्क के रूप में 2300 रुपया लिए फिर ₹500 की मांग कर रहा है@DigSaran @SaranPolice @Saran_dm @VigilanceBihar @alok_ajay @CMBiharNK @officecmbihar @ANI pic.twitter.com/fxkxf2UpLZ
— पंकज कुमार सिंह ( BTTWA/जनसरोकार , बिहार ) (@pankajbttwaBIH) September 25, 2024