आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने कहा है कि BSP सुप्रीमो मायावती को अपशब्द बोलने वाले BJP विधायक को जूतों से मारना चाहिए। Mayawati के खिलाफ यदि कोई बोलेगा तो भीम आर्मी (Bheem army) और BSP सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि सीसामऊ में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के साथ अन्याय हुआ है। सीसामऊ सीट जीतना कोई चुनौती नहीं है। इसके साथ ही supreme court और सरकार पर सवाल उठाए।
कानपुर के साकेत नगर स्थित एक होटल में सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए पार्टी की एक बैठक रखी गई थी। बैठक में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया कर्मी से से बातचीत की. कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं। महिलाओं के साथ रेप, हत्या, अत्याचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में गरीबों और किसानों के दमन की राजनीति हो रही है। वहीं चंद्रशेखर ने कोर्ट और सरकार पर भी खड़े किए। बोले, दोनों की मंशा ठीक नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज तक एक भी फैसला SC/ST के लिए हित और रक्षा में नहीं दिया है। फैसले आरक्षण पर हमले जैसे हैं। इसलिए उनकी मंशा पर शक है। Kanpur की सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर Chandrashekhar ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी का उत्पीड़न किया गया है। आजाद समाज पार्टी उनकी आवाज उठाएगी। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख पर विवादित बयान देने पर जूते से पीटने की बात कही। चंद्रशेखर ने कहा कि BJP के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हैं। अपने नेताओं को खुश करने के लिए हैसियत से ज्यादा बोलते हैं। बोले, बहनजी हमारी नेता हैं. उनके सम्मान की लड़ाई उनकी पार्टी लड़ेगी।
“बीजेपी विधायक को जूते से पीटना चाहिए”
◆ ASP सांसद चंद्रशेखर का विवादित बयान, विधायक को जूते से मारने की कही बात #Kanpur #ChandrashekharAzad #Mayawati | Chandrashekhar Azad pic.twitter.com/qKKcGacFAG
— News24 (@news24tvchannel) August 25, 2024