Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > WB में परीक्षा देने गये बिहार के लड़कों के साथ मारपीट , viral video wb

WB में परीक्षा देने गये बिहार के लड़कों के साथ मारपीट , viral video wb

Viral video: पश्चिम बंगाल में बिहार के लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में परीक्षा देने गए लड़कों के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फर्जी सर्टिफिकेट की बात की जा रहा है, और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है।

इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: बोले- बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?

वीडियो वायरल होने के बाद को लोग इसका विरोध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर कर रहे है। एक यूजर लिखते हैं कि बंगाल में फिजिकल देने गया बिहार का अभ्यर्थियों के साथ जो हुआ क्या यह सही तरीका है? अगर हां तो क्या BPSC शिक्षक बहाली में जो हजारों बाहरी राज्य के लोग फर्जी सर्टिफिकेट बना कर बहाली लिए हैं जिसे विभाग द्वारा पकड़ा जा रहा है उसके साथ इस तरह का व्यवहार तो कोई बिहारी नहीं कर रहा है…. एक बात तो सही है कि किसी भी अभ्यर्थी को फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाली लेना अपराध है परंतु फर्जी को पकड़कर कानून के हवाले करना चाहिए चाहे वह बंगाल के अभ्यर्थी हो , या बिहार के अभ्यर्थी हो या उत्तरप्रदेश के अभ्यर्थी हो…फर्जी मतलब फर्जी किंतु अमानवीयता किसी के साथ नहीं करनी चाहिए कानून को हाथ में लेना भी अपराध है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x यूज़र राकेश पांडे लिखते हैं कि मैं जय हिन्द जय बिहार और जय चम्पारण का नारा देता हूँ , कोई बिहारी फर्स्ट की बात करता है कोई बिहार फर्स्ट की बात करता है , कोई जातीय जनगणना की बात करता है , कोई चाणक्य और सम्राट अशोक की बात करता है।कोई धर्म की बात करता है कोई जात की बात लेकिन बिहारी और बिहार के सच्चाई से मुँह मोड़ कर हम कब तक अपने आप से झूठ बोलते रहेंगे ? यह देख कर मन व्यथित है लेकिन विडंबना देखिए इतने के बाद भी नेता भाषण देते है और चुनाव जीतते रहते हैं ।

नोट :- इस वीडियो Bihartodaynews.in पुष्टि नहीं करता है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *