bsnl 4g network setting: जब से jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां अपना रिचार्ज मंगा कर दी है। तब से आम जनता सस्ता रिचार्ज प्लान वाला Sim खोजने लगे। जो कि कम पैसे में अधिक दिन तक का सर्विस दे। ऐसे में मात्र एक ऐसी मोबाइल कंपनी है, जो यह सुविधा उपलब्ध कराती है। जिसका नाम BSNL हैं। जब से प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज मंगा कर दिया। तब से लोग ने बीएसएनल का सिम खरीदना शुरू कर दिया। लगभग हर व्यक्ति के पास बीएसएनल का सिम जरूर होगा।
BSNL पूरे भारत में अपना 4G नेटवर्क लगभग शुरू कर दिया है। इसकी 4G सर्विस अब देश के लगभग सभी इलाके में उपलब्ध हैं। अगर आपके पास भी BSNL Sim और 4G मोबाइल फोन होगा तो आप भी bsnl 4g सर्विस ले सकते हैं। 4g का यूज करने के लिए ग्राहकों को अपने smartphone की सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
bsnl network check
• सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का सेटिंग खोलें।
• नेटवर्क और इंटरनेट खोज और उसे पर क्लिक करें।
• sim card पर क्लिक करें और अपनी BSNL सिम कार्ड को चुने।
• नीचे स्क्रॉल करें और नेटवर्क का प्रकार ढूंढे और उसे पर क्लिक करें।
• अगर आपके गांव शहर में BSNL 4G का सर्विस उपलब्ध होगा तो मेनू से LTE चुने। इसके बाद आप 4G का मजा लेने लगेंगे।
बीएसएनल रिचार्ज प्लान (BSNL recharge plan)
(1) 107 रुपए में 35 दिन के लिए 200 मिनट वॉइस कॉलिंग और 3GB Data
(2) 108 रुपए में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 1GB/day
(3) 153 रुपए में 26 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 1GB/day 100 sms/day
(4) 197 रुपए में 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(5) 199 रुपए में 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 1GB/day 100 sms/day
(6) 201 रुपए में 90 दिन के लिए 300 मिनट वॉइस कॉलिंग 6GB date 99 sms
(7) 229 रुपए में 1 महीना के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(8) 249 रुपए में 45 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(9) 397 रुपए में 150 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 1GB/day 100 sms/day
(10) 498 रुपए में 95 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 1.5GB/day 100 sms/day
(11) 666 रुपए में 105 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(12) 699 रुपए में 130 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 0.5GB/day 100 sms/day
(13) 797 रुपए में 300 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(14) 997 रुपए में 160 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल 2GB/day 100 sms/day
(15) 999 रुपए में 200 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल