Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > शहीद जवान दीपक यादव के बारे में क्या कहें खेसारी लाल
Martyr soldier Deepak Yadav of Chhapra!

शहीद जवान दीपक यादव के बारे में क्या कहें खेसारी लाल


Martyr soldier Deepak Yadav of Chhapra!
Chhapra news: छपरा के लाल दीपक यादव जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार की रात को आतंकियों से हुए मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए वीर सपूत शहीद हो गए। छपरा जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला गांव निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक यादव ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूत दी है। शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थें। यह खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे इलाके में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।

इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी शहीद जवान दीपक यादव को श्रद्धांजलि दिए। उन्होंने सोशल मीडिया x पर उनकी एक तस्वीर लगाकर लिखे हैं कि हमारे लौवा कला गांव के वीर सपूत दीपक यादव ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस खबर से मन बेहद विचलित हो उठा है। आपकी शहादत देश के हर व्यक्ति के दिल में अमिट छाप छोड़ेगी भाई। आपका साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति हमेशा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। मैं आपके वीरता को नमन करता हूँ। इस दुख की घड़ी में आपके परिजनों के साथ हम सब खड़े हैं। ईश्वर आपके दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति।। 🙏

आज यानि सोमवार को दीपक यादव का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया। जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद शहीद दीपक कुमार का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से सीधे उनके पैतृक गांव के लिए भेज दिया गया है। शहीद जवान की शादी करीब 10 साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी। उन्हें एक 9 साल का पुत्र रोहन है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *