Deen Dayal Sparsh Yojana 2024 : बिहार में छठी से नौवीं तक के बच्चों को मिलेगा हर माह 500 रुपए
बिहार में रहने वाले छात्र और छात्राओं के लिए खुशखबरी है। डाक विभाग द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana ) के तहत उनको छात्रवृत्ति दिया जाएगा। इस योजना का लाभ छठ क्लास से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को ही मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों को मेधा परीक्षा देना पड़ेगा। इसमें बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अगर इस परीक्षा में बच्चे पास हो जाते हैं, तो उनको एक साल तक 500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा। इस राशि को छात्र और छात्राएं अपने पढ़ाई लिखाई में खर्च करेंगे।
आवेदन कैसे करें।
दीनदयाल स्पर्श योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले छात्र और छात्राओं को आवेदन करना होगा। आवेदन करने का तारीख 9 सितंबर है। उसके बाद 30 सितंबर को मेधा जांच के लिए परीक्षा होगी।
परीक्षा 50 अंकों की होगी।
इस परीक्षा कौन-कौन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे सब बता दिया गया है। पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया है कि परीक्षा 50 अंकों की होगी। इस परीक्षा में डाक विभाग और डाक टिकट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा इतिहास, भूगोल, खेल, विज्ञान करंट अफेयर और संस्कृत से पांच-पांच अंक का प्रश्न पूछा जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अपने नजदीकी जिले के हेड पोस्ट ऑफिस से फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं।