Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > बिहार में एक व्यक्ति के साथ घिनौनी हरकत , पीछे के गुप्त अंग में मिर्च पाउडर डाला गया। 

बिहार में एक व्यक्ति के साथ घिनौनी हरकत , पीछे के गुप्त अंग में मिर्च पाउडर डाला गया। 

Bihar viral news: बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो है। वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोग हाथ बांधकर , पैंट उतार कर उसके पीछे के गुप्त अंग में मिर्च पाउडर डाला जा रहा है। उसी में से कुछ लोग इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाएं, और उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।

यह मामला बिहार के अररिया जिला के अररिया थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में उसको हाथ बांधकर, पैंट उतरवार कर उसके साथ घिनौनी हरकत किया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अररिया पुलिस में इस पर कार्रवाई किया।

अररिया पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए अपने सोशल मीडिया x पर जानकारी देते हुए लिखा कि, यह मामला अररिया थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है। चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया था। उपर्युक्त कृत्य करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य के सम्बंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उसके बाद कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी सरकार को घूरते हुए अपने सोशल मीडिया x लिखे की , ये भाजपा का बिहार है।

अब किसी भाजपा वाले का खून नहीं खौलेगा!

अब कोई नोएडा का चैनल इस अमानुषिक और दरिन्दगी को नहीं चलायेगा। अगर तेजस्वी यादव के साथ नीतीश सरकार चला रहे होते तो बिहार में सारे कैमरा दौड़ पड़े होते जंगल राज आ गया होता।

सरकार बर्खास्त करने की माँग भाजपा वाले लोग और राज्यपाल कर चुके होते।

 

वीडियो देखने के लिए WhatsApp पर क्लिक करें 👇

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *