NCR के 2 मॉल को बम से उड़ाने की धमकी। नोएडा के DLF मॉल (dlf mall of india) और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल (ambience mall) को धमकी भरी ईमेल आई। दोनों मॉल खाली कराए गए। पुलिस फोर्स मौके पर है।
दिल्ली-एनसीआर में 2 बड़े मॉल्स को भी बस से उड़ाने की (bomb threat) धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर को गुरुग्राम के ambience mall और नोएडा के DLF mall में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने साथ बम निरोधक इकाइयाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं। फिलहाल दोनों माल को खाली कराया गया। पुलिस की टीम ने चप्पे-चप्पे का तलाशी कर रही है। धमकी ईमेल के जरिए दिया गया था।
NCR के 2 मॉल को बम से उड़ाने की धमकी। नोएडा के DLF मॉल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को धमकी भरी ईमेल आई। दोनों मॉल खाली कराए गए। पुलिस फोर्स मौके पर है। #JanhitTimes @noidapolice @CP_Noida @gurgaonpolice #DLFMall #AmbienceMall pic.twitter.com/7eFL78t4Hc
— Janhit Times (@janhit_times) August 17, 2024