Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > Chhapra news: छपरा में Facebook पर देसी कट्टा दिखाना पड़ा महंगा। 
In Chapra, showing a pistol on Facebook proved costly.

Chhapra news: छपरा में Facebook पर देसी कट्टा दिखाना पड़ा महंगा। 

In Chapra, showing a pistol on Facebook proved costly.

छपरा में सोशल मीडिया पर तीन लड़कों को अवैध हथियार दिखाना बड़ा महंगा। बनियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय युवकों के पास से 1 देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल मिला। बनियापुर थाने को व्हाट्सएप पर एक फोटो प्राप्त हुआ है। जिसमें सोशल मीडिया पर अवैध हथियार दिखाते हुए 2 लड़कों ने पोस्ट किया गया था। फोटो में 1 देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस दिखाया गया था। उसके बाद उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा युवको की पहचान में लड़का का नाम विकाश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, हैं। दूसरा लड़का का नाम प्रिंस कुमार, उम्र- 19 वर्ष, हैं। दोनों लड़के बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस सन्दर्भ में बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त दोनों युवको को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में एवं उनकी निशानदेही पर एक अन्य युवक रंजन कुमार, उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर 1 अवैध देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ | इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड संख्या-369/24, दिनांक 10.08.2024, धारा- 25(1-b)a /26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *