Chhapra news: छपरा के दौलतगंज स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर से चोरी गई धातु के नाग की मूर्ति को पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया है। पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार के पास से दो धातु की नाग की मूर्ति और घंटी को बरामद किया है। इस मामले में 2 चोर को भी गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सह SDPO सदर प्रथम राजकिशोर सिंह ने भगवान बाजार थाने में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर में लगे CCTV फुटेज की मदद से चोर की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा था।
भगवान बाजार थाना अंतर्गत बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर से की गई नाग देवता के मूर्ति की चोरी में संलिप्त अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। #SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/YGfmfKrx2b
— SARAN POLICE (@SaranPolice) September 19, 2024
पुलिस अपने स्तर से भी पता लगा रही थी। चोर की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी स्वर्गीय शंकर सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई। इसी बीच सूचना मिली कि वह दरोगा राय चौक पर है। सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि नाग देवता की मूर्ति को उसने कबाड़ी दुकानदार से बेच दिया है। चोर की निशानदेही पर राजेन्द्र स्टेडियम के उत्तर स्थित कुष्ठग्राम में छापेमारी कर कबाड़ी दुकानदार मो. यासीन के पुत्र मो. नौशाद की दुकान पर छापेमारी की गई। वहां धातु के दो नाग देवता की मूर्ति और एक मंदिर की घंटी को बरामद करते हुए कबाड़ी दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया गया। कबाड़ी दुकानदार नौशाद ने बताया कि उक्त चोर उसके पास पहले एक नाग देवता की मूर्ति और एक घंटी लेकर आया, जिसे उसने 300 रुपये में खरीद लिया। फिर दुबारा वह एक और नाग देवता की मूर्ति को लाकर बेच गया था।