Udaipur latest news: राजस्थान के उदयपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद शहर के लोगों का माहौल बिगड़ गया और जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी। उपद्रवियों के दोबारा कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। हालत देखा ही पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया। यह घटना शहर के सूरज पॉल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई।
मौके पर पहुंचकर जिला जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की स्थित बहुत नाजुक है। उसे ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर की एक टीम घायल छात्र की मॉनीटरिंग में लगी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया। घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए हैं, और हंगामा शुरू कर दिया। झगड़ा किस कारण से हुआ है अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन जिस अस्पताल में बच्चा भर्ती है उसे अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए हैं। आरोपी को करी से करी सजा की मांग कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने क्या कहा।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा, आज सुबह एक घटना घटी, जहां दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया। जिससे वह घायल हो गया फिलहाल बच्चे की हालत स्थित है और वह आईसीयू में भर्ती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
★उदयपुर स्कूली बच्चों में चाकूबाजी का मामला
★जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौजूद हैं एमबी अस्पताल में
★कलेक्टर बोले घायल बच्चे का बेस्ट डॉक्टर्स की टीम कर रही है उपचार
★ बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद शहरवासी अफवाहों पर नहीं दे ध्यान pic.twitter.com/Vy7HDe0WZ2— Udaipur District Collector & Magistrate (@UdaipurDm) August 16, 2024