Janmashtmi 2024: आज पूरे देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। बिहार के छपरा के नैनी गांव में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जा रही है। रोजाना इस मंदिर में हजारों लोग राधा कृष्ण का दर्शन करने आते हैं। लेकिन आज के दिन श्रद्धालु का तादाद काफी बढ़ जाता है। इसी क्रम में द्वारकाधीश में खास सजावट देखने को मिला। विशेष रंग के रोशनी से पूरे मंदिर को सजाया गया।
छपरा का द्वारकाधीश मंदिर
मंदिर के सजावट के लिए दूर-दूर से फूलों को मंगाया गया था। नैनी मंदिर में रविवार की सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जन्माष्टमी के दिन आस पास के जिला सहित बिहार और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। छपरा का द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Mandir Chhapra) उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर है, जो द्वारका गुजरात के शिल्पकला पर बना है।