आजकल टैटू बनवाना फैशन सा चल गया है। आप लोग सोशल मीडिया पर देखे होंगे कि लोग अजीबोगरीब टैटू अपने शरीर पर बनाते हैं। कई तो अपने गर्लफ्रेंड का तस्वीर तो कोई अपने फेवरेट कलाकार का तस्वीर बनावत है। तो कोई अपने माता-पिता का नाम लिखवाता है या तस्वीर बनावत है। ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर चलता-फिरता शहीद स्तंभ बनवा लिया है। उत्तर प्रदेश के हरपुर के एक युवक ने अपने शरीर पर शहीद जवानों के नाम का टैटू बनवाया है। युवक ने 631 शहीद जवानों के साथ महापुरुषों और क्रांतिकारियों की तस्वीरें भी बनवाई हैं।
चलता-फिरता शहीद स्तंभ..
उत्तर प्रदेश: हापुड़ के एक युवक ने अपने शरीर पर शहीद जवानों के नाम का टैटू बनवाया है. युवक ने 631 शहीद जवानों के साथ महापुरुषों और क्रांतिकारियों की तस्वीरें भी बनवाई हैं.#Uttarpradesh | #Tattoo | #Martyr pic.twitter.com/5RiqmXyJie
— NDTV India (@ndtvindia) August 13, 2024