उत्तर प्रदेश में रेल पटरी पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया, पटरी से हटाया। तब ट्रेन आगे बढ़ी।
man sleeping on railway track
सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल एक व्यक्ति रेल की पटरी पर छतरी लगाकर आराम से सो रहा था। मेहरबानी यह रही की ट्रेन के लोको पायलट ने उसे पटरी पर सोता देख लिया और समय रहते ब्रेक लगा दी। जिससे उसकी जान बच गई।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बहुत आराम से ट्रेन के पटरी पर छतरी लगाकर सो रहा है। और उसके आगे कुछ ही दूरी पर ट्रेन रुका हुआ है। ट्रेन के पायलट के ही द्वारा उसका वीडियो बनाया गया था। उसके पास लोको पायलट जाकर नींद से जगाया और उसे पटरी से हटाया गया। उसके बाद ट्रेन के आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद लोग वीडियो के नीचे अजीबो गरीब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि बिहार टुडे न्यूज़ नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा रेलवे क्रासिंग के पास का है। गुरुवार दोपहर एक ट्रेन प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। जब ट्रेन रेलवे Crossing के पास गुजरते हुए Flyover के पास पहुंची तो Loco Driver ने एक व्यक्ति को पटरी पर लेटा देखा। Pilot ने समय रहते ट्रेन रोकक दी और उसके पास पहुंचा।
इस वीडियो को लोग शेयर करते हुए लिखते हैं की लग रहा है शराब का नशा ज्यादा ही हो गया रेल की पटरी को बिस्तर और छतरी को आसियाना समझ के सो गया। यह वीडियो प्रयागराज का है जहां रेल पटरी पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था. लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी फिर उस शख्स को हटाया, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी।
#Prayagraj
प्रयागराज, यूपी में रेल पटरी पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया,पटरी से हटाया। तब ट्रेन आगे बढ़ी।#Train #Railways #Prayagraj pic.twitter.com/93rIad1GG4
— Arun Kumar Trivedi (@ArunTrivedi_) August 25, 2024