Blog Post

Bihar today news > Blog > मनोरंजन > Mani Meraj News – मनी मेराज का पहली फिल्म वेलकम का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है।

Mani Meraj News – मनी मेराज का पहली फिल्म वेलकम का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है।

 

Mani Meraj News: मनी मेराज के चाहने वालों के लिए खुशखबरी अब कॉमेडी के बाद (mani meraj comedy) बड़े पर्दे पर देखेंगे। मनी मेराज के जीवन का पहली फिल्म वेलकम का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। उनके फैन फिल्म के लिए बेसब्री इंतजार कर रहे थे। इसकी जानकारी खुद mani meraj अपने इंस्टाग्राम ईद पर दिए। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दोस्तो आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, आप लोगो को ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, मेरी पहली फिल्म वेलकम का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है, आप सभी मेरा परिवार है, आप सबने ही मुझे बनाया है और आप सब का ही प्यार है की मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हु, जो प्यार आपलोगो ने मुझे अब तक दिया है उम्मीद करता हूं की वही प्यार मेरी पहली फिल्म वेलकम को भी देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mani Meraj (@manimeraj09)

मनी मेराज का फिल्म वेलकम || mani meraj ka film

इस फिल्म के नाम और पोस्ट से लग रहा है कि, फिल्म कॉमेडी फिल्म है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि, मनी मेराज एक स्कूटी पर बैठे हुए और उनके पीछे फिल्म के पूरे कास्ट नजर आ रहे हैं। यह फिल्म त्रिमूर्ति म्यूजिक के बैनर तले बनी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता अभिमन्यु कुमार, सह निर्माता प्रिया रंजन कुमार और निर्देशक योगेंद्र सिंह हैं। इस फिल्म में उनके टीम के कुछ लोग भी हैं। जैसे की शशि यादव, निरंजन कुमार नुनु, रॉकस्टार सेफ और अन्य कलाकार है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *