Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारा

सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारा

यूपी में कल रात बदमाशों ने दुकानदार शारदा यादव से सिगरेट मांगी। उन्होंने आधी रात में दुकान खोलने से मना कर दिया। एक ने गला पकड़ा, दूसरे ने गोली मार दी। शारदा यादव की मौत हो गई।

UP news today: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कल रातको सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुकानदार की हत्या चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर में गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे 2 बाइक सवार बदमाशों ने सो रहे शारदा यादव को जगाया और सिगरेट की मांग की। शारदा यादव ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और चाबी घर के अंदर है, जिसके चलते वह सिगरेट नहीं दे सकता। इस पर बदमाशों ने यादव के साथ गाली-गलौज की और मारपीट के बाद उनकी गर्दन पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे की शारदा यादव ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 8 टीमें गठित की गयी हैं। थाना चौबेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, साइबर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान हेतु सूचना एकत्रित की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *