Muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव में में दलित युवती की हत्या बाद जातीय उन्माद, हिंसा फैलाने, तनाव उत्पन्न करने एवं विधि व्यवस्था भंग करने का एवं पुलिस पर हमला करने के आरोप में बहुवचन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगाबाद नवीनगर दास मोहल्ला निवासी गोल्डन तक समेत 17 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोल्डन दास पूर्व में भी जेल जा चुका है। पटना के गौरी चौक समेत चार थाने में वांटेड है इन सभी मामलों में वह फरार चल रहा था। पारु में रविवार को घटना के मामले में पारु थाने में गिरफ्तार गोल्डन समेत 17 आरोपियों के अलावा अज्ञात लोगों पर फिर किया गया है। गोल्डन दास का पूर्व से अपराधी रिकॉर्ड है।
जातीय उन्माद, हिंसा फैलाने, तनाव उत्पन्न करने, विधि व्यवस्था भंग करने एवम् पुलिस पर हमला के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त गोल्डन दास का प्रेस मीडिया के समक्ष माफीनामा….
(1/2) pic.twitter.com/ZuUajxrZJU— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) August 19, 2024
गोल्डन दास ने कान पड़कर माफी मांगा
गिरफ्तारी के बाद गोल्डन दास ने अपनी ग़लती स्वीकार किया और माफी मांगते हुए कहा कि रूपा का हत्या हुआ था और उसके बारे में अफवाह बहुत गंदा और गलत फैला दिया गया था। हमारी वजह से जो भी छति या नुकसान हुआ है। मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं और बिहार पुलिस से जो मैं आज तक बोलते आया हूं मैं उसके लिए दोनों कान पकड़ कर क्षमा मांगता हूं। और बिहार पुलिस की वर्दी को मैं सम्मान करता हूं और अंतिम सास तक करूंगा।
इस घटना पर SSP ने क्या कहा?
SSP राकेश कुमार ने मामले की जानकारी देते बताया कि कल पारु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की हुई हत्या के बाद पुलिस कार्रवाई के विरोध में और नाबालिग बच्ची के परिवारों को न्याय दिलाने के नाम पर बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोल्डन दास (golden Das) को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपद्रव मचाने वाले अन्य 16 लोगों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर जेल भेजे जाने की कवायद की जा रही है।
गोल्डन दास कौन है?
गोल्डन दास बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कभी भी उनके समाज के लोगों के साथ अन्याय होता है तब वह प्रशासन के साथ तू तू में में करते हुए नजर आते होंगे। कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो पुलिस प्रशासन के साथ बहस करते हुए नजर आता है। गोल्डन दास बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की रास्ते पर चलता हूं।