Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > नवादा में दरोगा और ड्राइवर को डंडे से पीटा, Video viral 

नवादा में दरोगा और ड्राइवर को डंडे से पीटा, Video viral 

बिहार के नवादा जिला से पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें डायल 112 टीम की गाड़ी है। रोड पर 3 पुलिस वाले और चार पांच लोग कुछ बहस होती है।

उसके बाद लोगों ने पुलिस के ड्राइवर को पीटने लगते हैं। ड्राइवर को बचाने के लिए दरोगा और महिला पुलिसकर्मी कोशिश करते हैं। इसी दौरान पुलिस वालों लोगों ने गंदी गंदी गालियां देते भी सुना जा सकता है। बाद में कुछ लोग दरोगा से भी उलझ जाते हैं और दो लोग उन्हें भी करने लगते हैं।

इस घटना पर नवादा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 24/09/24 को नारदीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत शाम करीब 5 बजे Dial 112 की टीम द्वारा गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान फाजिलपुर में कुछ लोगों द्वारा Dial 112 की टीम के साथ गाली गलोज किया गया। इस बात का विरोध करने पर कुछ उपद्रवियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई।

घटना के संदर्भ में सुसंगत धारा अंतर्गत नारदीगंज थाना कांड संख्या 334/24 दिनांक 24/09/24 दर्ज किया गया। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा सदर SDPO 2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया एवं संलिप्त अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

गठित SIT द्वारा घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। टेक्निकल एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त (1) बुलेटिन उर्फ “राजनीति” को ग्राम संबलपुर थाना राजगीर जिला नालंदा से एवं (2) संटू कुमार को ग्राम फाजिलपुर थाना नारदीगंज जिला नवादा से गिरफ्तार किया गया। थाना परिसर लाकर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणीः-

01. बुलेटिन उर्फ “राजनीति” पे० बौधु सिंह, सा० फाजिलपुर थाना- नारदीगंज, जिला- नवादा

02. संटू कुमार, पे०- स्व० मुंगी सिंह, सा०-फाजिलपुर, थाना- नारदी

गंज, जिला- नवादा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *