Ration card update: अगर Ration Card से Aadhaar card की सीडिंग नहीं करवाई है, तो आपके लिए यह काम की खबर है। 31 दिसंबर तक Aadhaar Seeding करा सकेंगे। अगर इसके बाद चूके तो राशन कार्ड से बाहर हो सकते हैं। राशन कार्ड में होने वाली गड़बड़ी और अपात्रों को सूची से बाहर करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। राशन कार्ड में परिवार के जितने लोगों का नाम है, उन सभी का Aadhaar Seeding (EKYC) होना अनिवार्य कर दिया है। आधार सीडिंग की प्रक्रिया चल रही थी। 30 सितंबर तक आधार सीडिंग की तिथि थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को ध्यान देने की जरूरत है। समय रहते वे आधार सीडिंग करा सकते हैं।
सूबे के सभी जिलों में वर्षों से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की कार्रवाई चल रही है। बावजूद अबतक राज्य में 95.54 फीसदी राशन कार्ड में ही आधार सीडिंग हुआ है। आधार सीडिंग के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को और राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को कई बार मौका दे चुका है। वैसे सरकार ने एक बार फिर आधार सीडिंग के लिए तिथि का विस्तार करते हुये 31 दिसंबर तक मौका दिया है। हालांकि यह अंतिम मौका होगा। इसके बाद भी आधार सीडिंग नहीं कराने वालों का नाम राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को इस आशय का पत्र खाद्य व उपभोक्ता विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने सभी डीएम को भेजा है।
व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश
सचिव ने जिला प्रशासन को आधार सीडिंग की अंतिम तिथि से लाभुकों को अवगत कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही है ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। लोगों को यह अवगत कराने को कहा गया है कि डीलर के यहां ई-पॉस के माध्यम से निशुल्क आधार सीडिंग का कार्य होता है। डीएसओ, एसडीओ और एमओ को उक्त कार्य का अनुश्रवण करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डीलर के यहां प्रत्येक दिन आधार सीडिंग के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित करने को कहा गया है।
आधार सीडिंग में गोपालगंज तीसरे व सीवान तेरहवें नंबर पर
राशन कार्ड से आधार नंबर सीडिंग के मामले में सूबे में बक्सर जिला टॉप पर है। इस जिला में 25 सितंबर तक 99.68 प्रतिशत कार्ड में आधार सीडिंग हो चुका है। दूसरे स्थान पर रोहतास जिला है। वहां 99 45 फीसदी सीडिंग हो चुका है। 99.31 फीसदी सीडिंग के साथ गोपालगंज जिला तीसरे स्थान पर है। सबसे पीछे कैमूर जिला है, जहां 89.03 फीसदी हुआ है। सीवान जिले में 97.47 लाभुकों का आधार सीडिंग हुआ है। यह सूबे में 13वें स्थान पर है सूबे में 38 जिले हैं और पूरे बिहार में राशन कार्ड से आधार सीडिंग प्रतिशत 95.54 है।