Blog Post

Bihar today news > Blog > वायरल न्यूज़ > Noida postmortem house viral video – पोस्टमॉर्टम हाउस में हो रहा गंदा काम
Noida postmortem house viral video

Noida postmortem house viral video – पोस्टमॉर्टम हाउस में हो रहा गंदा काम

Noida postmortem house viral video

Viral video Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा के पोस्टमार्टम रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि postmortem House के डीप फ्रीजर वाले रूम में बाहरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में सफाईकर्मी दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला बाहरी बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रूम में कोई भी महिला कर्मी तैनात नहीं है।

Noida postmortem house viral video

Video में दिख रहा व्यक्ति पोस्टमार्टम रूम सफाई कर्मी बताया जा रहा है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि बाहरी लोगों को अंदर आने की कैसे इजाजत मिली। बाहरी महिला के पोस्टमार्टम हाउस में प्रवेश से शवों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो सकती है। शवों के साथ छेड़छाड़ कर सबूत को मिटाया जा सकता है। Viral video 2 मिनट 21 सेकेंड का हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि postmortem home में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स भी यह कहता सुना जा सकता है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में बाहरी लोगों की आने से यहां रखे लाश की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी Dr Jaisalal ने बताया कि वीडियो देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि, यह सफाईकर्मी संविदा पर कार्यरत है। उसे व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस संबंध में दोपहर तक पत्र जारी कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वीडियो देखने के लिए WhatsApp क्लिक करें 👇 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *