Chhapra news: सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए कुल 72 लाभुको का चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लाभुको को एक करोड़ चार लाख का उपहार दिया गया। पंचायत के मुखिया अजय राय ने लाभुको मिठाइयां खिलाया साथ ही पूर्व में लाभ प्राप्त लाभुको को उनके घर की चाभी सौप कर मुंह मीठा कराया। इस कार्य से पंचायत वासियों में खुशी की लहर है।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया अजय राय ने कहा की यह पहला ऐसा मौका है की, पंचायत में कैंप लगा कर लाभुको का चयन और आवास का वितरण किया गया जो पूर्ण रूप से पारदर्शी है नही तो हमेशा गुप चुप तरीके से आवास योजना का बंदरबाट किया जाता था और इससे पहले तो पूर्व मुखिया अपने दरवाजे पर ही बैंक खोल कर राशि का बंदरबाट कर लेते थे। जिसके संदर्भ में अभी तक मामला न्यायालय में लंबित है और बैंक भी सील है। इस बाबत चुनाव के समय अजय राय ने जनता से वादा किया थे। किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ सार्वजनिक रूप से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। किए गए वादे सत्य साबित होते दिख रहे है साथ ही लाभोको को जागरूक भी किया गया की नकाबपोश बिचौलियों से बच कर रहना है नही तो फिर से आवास का सपना अपूर्ण रह जायेगा और बिचौलिए चालीकी से आपका पैसा ठग लेंगे जो आज आपके बीच ज्ञान बाट रहे है उनका इस संदर्व में कला इतिहास रहा है।
ये भी पढ़े:- अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कर कटा सिर लेकर सड़क पर नाच रहा , पति गिरफ्तार