Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > स्‍टेशनों में General Ticket के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, न ट्रेन छूटने का होगा डर, नियम बदलने से यात्रियों को राहत

स्‍टेशनों में General Ticket के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, न ट्रेन छूटने का होगा डर, नियम बदलने से यात्रियों को राहत

रेल में कंफर्म टिकट (confirm ticket) लोग Online बुक करा लेते हैं। लेकिन General Ticket लेने वाले अब भी स्‍टेशनों में लंबी लाइन में खड़े होते हैं। भीड़ अधिक होने की वजह से काफी समय लगता है, और कई बार ट्रेन भी छूट जाती है। इस समस्‍या से राहत पाने का आसान तरीका है। बगैर लाइन लगे टिकट खरीदा जा सकता है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे (North Central Railway) के झांसी मंडल में नई पहल शुरू की गयी है।

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार UTS App से जनरल टिकट की अधिकतम 20 km की सीमा में की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया है। झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग (online unreserved railway ticket booking) के लिए UTS ON Mobile App की सुविधा उपलब्ध है। इससे अब कहीं से भी किसी भी स्‍टेशन का General Ticket खरीदा जा सकता है।

 

झांसी मंडल (jhansi mandal) के लगभग 5 हजार यात्री रोजाना अनारक्षित बुक टिकट पर ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, और कतार में लग कर टिकट खरीदने जैसी असुविधा से बच रहे हैं। लेकिन अभी भी तमाम यात्री जानकारी के अभाव में लंबी लाइन में लग कर टिकट ले रहे है। इससे परेशानी होने के साथ समय बर्बाद हो रहा है.

Online general ticket booking

गूगल प्ले स्टोर पर UTS नाम से एप उपलब्ध है। स्टोर से एप डाउनलोड करें। टिकट बुक करने के लिए login करें। लॉग इन ID मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें। 4 अंकों का पासवर्ड का message आएगा। उसका इस्‍तेमाल करें। Ticket book करने के लिए आर- वालेट का उपयोग करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *