Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > rakhi bandhne ka muhurat 2024: राखी बांधने का सही समय जाने।
Raksha Bandhan kab hai

rakhi bandhne ka muhurat 2024: राखी बांधने का सही समय जाने।

Raksha Bandhan kab hai

raksha bandhan 2024: रक्षाबंधन त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस पवित्र पर्व को हर साल श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन को बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देता है।

rakshabandhan kab hai

इस साल यानी 2024 में रक्षाबंधन भद्रा काल लगने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। बहनों को चिंता है कि भद्रा के चलते वो कब और कैसे भाई की कलाई पर अपने राखी बांधेंगी। ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा (Astrologer Dr. Arunesh Kumar Sharma) ने बताया है कि, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगेगा जरूर. लेकिन पृथ्वी लोक पर इसका कोई प्रभाव नहीं रहेगा।

 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ! raksha bandhan 2024 shubh muhurat time

रक्षाबंधन का सबसे अच्छा मुहूर्त 19 अगस्त को 1:46 बजे शाम 04.19 बजे तक रहेगा। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सिर्फ 2 घंटा 33 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा आप शाम को प्रदोष काल में भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है। इसी दिन शाम 6:56 बजे से रात 9:07 बजे तक प्रदोष काल रहेगा।

रक्षाबंधन पर कब लगेगा राहुकाल?

राखी के दिन राहुकाल भी लगने वाला है। इस दिन सुबह 7:31 बजे से लेकर सुबह 9:8 बजे तक राहुकाल रहने वाला है।

भाई-बहन का पवित्र पर्व का त्यौहार रक्षाबंधन पर आप लोग अपने दोस्त रिश्तेदार या सोशल मीडिया पर शुभकामना देना चाहते हैं। तो आपके लिए बेस्ट 05 शुभकामनाएं है।

raksha bandhan wishes for brother

• विश्वास में डूबे यह महीन धागे

मजबूती में सबसे आगे….❣️

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

• दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।💐💐🍫

 

• जिस बहन का नही है कोई भाई उनके लिए

हाजीर है मेरी कालाई इज्जतकरो हर उस बहन

की क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या गैर की

❤️𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 𝐑𝐚𝐤𝐬𝐡𝐚𝐁𝐚𝐧𝐝𝐡𝐚𝐧❤️

♥️आप सबको रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाए♥️

 

• कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी

बहन के प्यार का पवित्र बंधन है राखी।

रक्षाबंधन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

 

• बहन का प्यार सबसे न्यारा है ऐ रिश़्ता ही पवित्र है।

लड़ने और झगड़ने का तुम से मज़ा ही कुछ और है।

इस राखी के बंधन को निभाना मेरे भईया प्यारे।

बहन की रक्षा और लाज़ तुम्हारे हाथ में मेरे भईया..

#रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाए। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *