Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर पर आया भूत प्रेत का साया! भगत को बुलाकर कराया गया झाड़ फूंक
Samastipur me transformer me bhoot

समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर पर आया भूत प्रेत का साया! भगत को बुलाकर कराया गया झाड़ फूंक

Samastipur me transformer me bhoot

पहले लोगों के शरीर पर भूत प्रेत आता थे। अब बिजली के ट्रांसफार्मर में भी भूत प्रेत का बस हो रहा है। जी हां आपको सुनने में अजीबोगरीब लगता होगा लेकिन यह बात सही है। बिहार के समस्तीपुर जिले के एक ट्रांसफार्मर पर भूत आने पर ग्रामीणों ने स्थानीय भगत को बुलाकर झार फूंक करने लगे।

चलिए आप पूरा मामला बताते हैं। समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत रहटोली गांव में एक बिजली ट्रांसफार्मर में बार-बार आग आग लग रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दिया। उसके बाद विभाग कर्मचारी जाकर ट्रांसफार्मर को ठीक कर देते हैं। लेकिन फिर से भी उसे ट्रांसफार्मर में आग लग जाता था। जिसके बाद लोगों को लगा कि इस पर भूत प्रेत का साया है। उसे बचाने के लिए लोगों ने गांव के स्थानीय भगत को बुलाकर झाड़ फूंक साथ-साथ में पूजा पाठ भी कराया। इसे घटना को आप क्या कहेंगे अंधविश्वास या बेवकूफी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *