Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > Saran police की बड़ी कार्रवाई, 97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार
Saran police arrested animal smugglers

Saran police की बड़ी कार्रवाई, 97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Saran police arrested animal smugglers

Chhapra latest news: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-08.08. 2024 को अंचलाधिकारी दिघवारा द्वारा अवतारनगर थाना को सूचित किया गया कि छपरा से 02 ट्रकों से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से गाड़ी तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा एन०एच-19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए मवेशियों से लदा 02 ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी एवं जॉच के कम में दोनों ट्रकों में कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया। साथ ही इस तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे इन चोरी किये गये मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे। सुनियोजित ढंग से अभ्यासित तौर पर कुरतापूर्वक चोरी के पशुओं की अवैध व्यापार तस्करी करने के आरोप में अवतारनगर थाना कांड संख्या-202/24, दिनांक-08.08.2024 धारा-317(2) / 317 (4) /317 (5) एवं 11 पशु कुरता अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पताः-

1. दिनेश राय, पिता चनर राय, सा० रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

2. पप्पु कुमार, पिता नाजरी, राय, सा० रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

3. विकाश कुमार, पिता लालबाबु राय, सा० रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

4. प्रदुमन कुमार, पिता नाजिरी राय, सा० रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

5. मो० मस्कुर आलम, पिता मो० युसुफ, सा० मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

6. मो० अनुरूल, पिता स्व० फैजुद्दीन, सा० मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

7. सुनील झा, पिता स्व० प्रताप झा, सा० मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

8. मो० इनामुल, पिता मो० इसमाईल, सा० मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

9. मो० सफीक, पिता स्व० एकामुद्दीन, सा० दिलारपुर मुस्लिम टोला, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

10. मो० सैफुल, पिता स्व० मो० ग्यासुद्दीन, सा० मैहरपुर, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

11. साकिम आलम, पिता स्व० रईशउद्दीन, सा० मीरकाहां मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

12. अब्दुल हाकिम, पिता एकरामुल हक, सा० मिरकाहा मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *