बिहार के जमुई जिले में ससुर और बहू के अवैध संबंध से तंग आकर सांस ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना झाझा थाना क्षेत्र के बलियोडीह गांव का हैं। जहां संपत्तिया देवी (55) ने शनिवार को अपने पति और बहू अवैध संबंध से तंग आकर सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली।
इस घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है। लेकिन संपत्तिया देवी की मौत के बाद बेटा, पति और बहू घर से फरार है। घर में सिर्फ मृतक महिला की पोती मौजूद थी। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई के सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस को सल्फास की गोली भी मिला।
इस घटना को लेकर मृतक महिला की बेटी बताती है कि , बाबूजी-मां से रिश्ता नहीं रखते थे। पापा और भाभी के बीच 10 सालों से गलत संबंध था। लेकिन मृतक की पोती बताती है कि दादी जहर खा ली। दादी को शक था कि मम्मी और बाबा में गलत संबंध है। दादी इसमें विश्वास करती थी लेकिन यह झूठ था।
इस घटना पर झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटना के जांच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।