Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > Sextortion In Kishanganj- सेक्स जाल में फंसाकर लड़कों से ठगे जाते पैसे , 50 से ज्यादा लोगों से 1.5 करोड़ रुपए की ठगी

Sextortion In Kishanganj- सेक्स जाल में फंसाकर लड़कों से ठगे जाते पैसे , 50 से ज्यादा लोगों से 1.5 करोड़ रुपए की ठगी

Sextortion In Kishanganj: बिहार के किशनगंज जिले में सेक्सटॉर्सन गैंग मामला सामने आया है। जेबा और नाजमीन नाम की 2 लड़कियां दोस्ती करती हैं। जहां लोगों को सेक्स करने के लिए रूम में बुलाकर उसके बाद अपने गैंग लड़कों को रूम पर बुलाती हैं। फिर उन्हें अपने परिचित युवकों से रंगे हाथों पकड़वाती हैं। वो पिटाई करते हैं। न्यूड वीडियो वायरल की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं।

सेक्सटॉर्सन गैंग तब पर्दाफाश हुआ, जब एक पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पीड़ित व्यक्ति से उन लोगों ने 2लाख 85 हजार रुपए असूल थे। इनकी शिकायत 21 सितंबर को किशनगंज टाउन थाने में बहादुरगंज निवासी हाफिज मुजम्मिल किया। इस घटना में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। इस गैंग में फरहान, जेबा, नाजमीन, असगर, अनवर शामिल हैं। हर वीडियो में लड़कियां वही 2 होती हैं, बस कस्टमर बदल जाते हैं।

हाफिज ने अपने आवेदन में बताया कि मेरी अम्मी और अब्बु को हज करने हेतु मक्का मदिना जाना है। जिस कारण आपसे बातचीत करनी है आप सिंधिया चौक से भीतर आ जाइए। मैं सिंधिया चौक पहुँचा तो एक मोटर साईकिल पर 3 सवार व्यक्ति जिसे मैं नहीं पहचानता हूँ। मुझे देख कर बोला कि मेरे पीछे-पीछे आइए तो मैं उनके पीछे-पीछे अपने बुलेट मोटर साईकिल से गया तो एक मदरसे के बाजु में वे तीनो अपना मोटर साईकिल रोक कर मुझे एक घर के अंदर बुलाया। मैं जब उस घर के अंदर पहुँचा तो मुझे घर के अंदर बंद कर दिया गया। घर के अंदर पहले से हीं एक लड़की बिना कपड़ों के बैठी हुई थी। मैं कुछ समझ पाता तब तक ये तीनो घर के अंदर प्रवेश कर गये और मुझे लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट करने लगे। तीनों मुझे बोलने लगा की रुपया दो नही तो Video बना कर वायरल कर देंगे। तुमको इज्जत प्यारा है या पैसा मैं डर गया तो वे सभी मेरे पास पॉकेट में रखा 1,50,000/-रू० तथा अलग- अलग मोबाईल से दोस्तों को फोन कर 1,35,000/- रू० स्केनर के माध्यम से डलवाये। मुझसे और 70,000/-रू0 माँग रहा था, जो मेरे से व्यवस्था नहीं होने के कारण में दिनांक 19.09.2024 को देने की बात बोला तो वे सभी मान गये और मेरा वीडीयो बना कर अपने पास यह कहते हुए रख लिए कि यदि रुपया नहीं दिया तो वीडीयो वायरल कर देंगे तथा मुझे मारपीट कर भगा दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 50 से ज्यादा लोग इस का शिकार हो चुके हैं और उनसे करीब 1.5 करोड़ रुपए की ठगी की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *