Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Sheikh Hasina news: शेख हसीना ने गाजियाबाद में 30000 रुपये के कपड़े खरीदी, नोट पड़ गए कम तो
शेख हसीना ने गाजियाबाद में 30000 रुपये के कपड़े खरीदी

Sheikh Hasina news: शेख हसीना ने गाजियाबाद में 30000 रुपये के कपड़े खरीदी, नोट पड़ गए कम तो

शेख हसीना ने गाजियाबाद में 30000 रुपये के कपड़े खरीदी

Bangladesh में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद PM पद से इस्तीफा देकर भारत आईं Sheikh Hasina अभी भी गाजियाबाद के Hindon Airbase में मौजूद हैं। यहां उन्‍हें सुरक्षित जगह में ठहराया गया है। बांग्‍लादेश से छोड़ने से पहले यूं तो शेख हसीना बहुत ज्‍यादा कुछ अपने साथ तो नहीं ला सकीं, लेकिन वह कुछ सूटकेस और बैग अपने साथ लेकर आई हैं। हालांकि हिंडन एयरबेस में कुछ जरूरत का सामान शेख हसीना की ओर से खरीदा गया है। उन्‍होंने यहां कुछ खरीदारी की।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी बहन और अपने लिए कल हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से जरूरी सामान की खरीदारी की। उन्‍होंने यहां अपने और अपनी बहन के लिए कपड़ों की खरीदारी की। सूत्र बता रहे हैं कि बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम ने 30 हजार रुपये की खरीदारी की।

सूत्र बता रहे हैं कि, उन्‍होंने यह भुगतान Indian currency में किया। लेकिन उनके पास नोट कम पड़ गए। इसके बाद उन्‍होंने भारतीय नोट कम पड़ने पर बांग्लादेशी नोटों को दिया और पूरा payment किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, शेख हसीना बांग्‍लादेश से निकलते वक्‍त 4 सूटकेस और 2 बैग लेकर निकली थी। जिसमें जरूरत का सामान मौजूद था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *