Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमिंग

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमिंग

Special train: त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है। इसके साथ ही पटना-नई दिल्ली और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी बढ़ाया गया है। मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक चलेगी।

स्पेशल ट्रेनों का विवरण (Details of special trains)

गाड़ी सं. 04058 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर स्पेशलः यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात 11:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। यह मुरादाबाद, चन्दौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकते हुए अगले दिन रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशलः यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक हर शुक्रवार और मंगलवार को रात 11 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 एसी 3-टियर कोच और 2 जनरेटर/लगेज कोच होंगे।

मुजफ्फरपुर से हरिद्वार के बीच विशेष गाड़ी का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04314/04313 हरिद्वार- मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 4, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 1, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा।

वापसी यात्रा में 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्योहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सिवान से 13.25 बजे, गोरखपुर से 15.35 बजे, बस्ती से 16.30 बजे, गोंडा से 17.50 बजे से खुलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *