Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Teej Kab Hai – 2024 हरतालिका तीज कब है? जानें डेट, पूजन मुहूर्त,

Teej Kab Hai – 2024 हरतालिका तीज कब है? जानें डेट, पूजन मुहूर्त,

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है। इस व्रत शादीशुदा महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती है। इस दिन मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाती है। यह पूजा बहुत ही कठिन होता है क्योंकि, यह बिना पानी का रखा जाता है। यह तीज व्रत मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में रखा जाता है। आइए जानते हैं इस साल Teej Kab Hai हैं।

हरतालिका तीज का व्रत कब? (Teej kab hai)

इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर 2024 को रखा जाएगा। तृतीया तिथि का आरंभ 05 सितंबर की दोपहर में 12 बजे कर 22 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 06 सितंबर को सुबह 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। तृतीया तिथि उगता समय में 06 सितंबर को रहेगी ऐसे में हरितालिका तीज का व्रत 06 सितंबर को रखा जाएगा।

तीज व्रत पूजा विधि

उस दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान शंकर मां पार्वती और गणेश जी की मिट्टी से मूर्ति बनाएं। सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें। उन्हें चंदन लगाएं और दूर्वा अर्पित करें। उसके बाद भगवान शिव को बेल पत्र और माता पार्वती को सजावट का सामान अर्पित करे। इसके बाद सभी को वस्त्र आदि अर्पित करें और इसके बाद Hartalika teej व्रत कथा का पाठ करें। समाप्ति में सबसे पहले भगवान गणेश जी की आरती करें, और फिर भगवान शंकर और मां पार्वती की आरती करें। इसके बाद सभी को प्रसाद दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *