Chhapra news: बिहार के छपरा में एक छोटी सी बच्ची का लाश नाले से निकल गया। बताया जा रहा कि डेढ़ साल की बच्ची सरस्वती एक हफ्ते से लापता थी। जब घर वाले उसकी जोर शोर से तलाशी कर रहे थे। शनिवार को उनकी जानकारी मिली बच्ची शव नाले में है। जानकारी मिलने के बाद घर में कोहरा मच गया। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और उसकी छानबीन शुरू कर दिया है।
यह घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुदरी मेन रोड स्थित राजेंद्र कॉलेज हॉस्टल के पास नाले से 1 सप्ताह से घर से गायब ढाई साल की बच्ची का शव शनिवार को देखा गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। भगवान बाजार थाने तुरंत घटनास्थल पर आकर बच्ची का शव नाले से निकलवाया।
Police ने बच्ची के शव को passmotom के लिए Chhapra Sadar hospital भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि, पहली नजर में ऐसा लगता है कि बच्ची के डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर उसकी लाश मिली है। Bhagwan bajar थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित Dr Ashok Kumar के घर की गली से खेलने के दौरान सरस्वती गुम हो गई थी। इस संबंध में मां काजल देवी ने भगवान बाजार थाना में FIR कराई है। आवेदन में कहा गया है कि वह टाउन थाना क्षेत्र के पिछला तेलपा मोहल्ले के रहने वाली है। घटना के दिन वह अपने मायके गुदरी आई थी। इसी दौरान बच्ची गुम हो गई।