Chhapra news: आज 21 अगस्त को SC- ST के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में पूरा Bharat band हैं। इसको लेकर बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है। इसका असर छपरा में भी देखने को मिला है। जहां इसुआपुर बाजार में प्रदर्शन कार्यो ने यातायात व्यवस्था बाधित किया। भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन के तहत दलित संगठनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने की सुबह 9:30 से 2 बजे तक छपरा मसरख रोड को बंद किया गया।
इसुआपुर बाजार में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। किसी प्रकार का उपद्र नहीं हुआ और एंबुलेंस के लिए कोई रोकथाम नहीं था। एंबुलेंस आराम से जाने दिया जा रहा था। वही मौके का जायजा लेते हुए थाना SI कुंदन कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष राजेंद्र रोशन ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए अपने मुख मांगों को रखें।
1. एससी एसटी वर्ग मे क्रिमीलेयर जातीय आधार पर वर्गीकरण कर बटाना बंद करो ।
2. राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगनणा कराओ तथा जितने जिसकी संख्या भारी उतने उसके हिस्सेदारी लागू करो।
3. आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डाला जाए।
मौके पर भीम आर्मी अध्यक्ष राजेंद्र रोशन, प्रदेश सचिव नागेंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, RJD नेता अजय राय ,BDC प्रतिनिधि हरेराम कुमार, संतोष सुमन, वीरेंद्र यादव, बलिंदर राम , संदीप पुजारी, समेत अन्य मौजूद रहे।