Viral video: आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर देते हैं। कभी-कभी वीडियो बनाना महंगा भी पड़ जाता है, या तो अपनी जान देखकर ना तो धन देखकर। ऐसे ही बिहार के एक युवक को बाइक स्टंटबाजी (Bike stunts) करना पड़ गया महंगा। यातायात के उल्लंघन करने के आरोप में 8 हजार रुपए का चालान काटा गया।
अभी यमराज जी सो रहे है इसीलिए बच गया , पर सारण पुलिस क्या इसे देख रही हैं?
Bike Number: BR04AP9561 pic.twitter.com/ny2Qdbe2ft
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 14, 2024
छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलेजा साहपुर दियारा गांव के रहने वाले नंदन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन से वायरल हो रहा था। जिसमें मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जब उनकी वीडियो सारण पुलिस पहुंची तो तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टंटबाजी करने वाले युवक नंदन कुमार पर यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने के आरोप में 8000 रु० जुर्माना किया गया। नंदन कुमार आमलोग से अनुरोध है की, यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलायें। उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टंट करने वाले युवक का काटा गया ₹8000 का चालान #SaranPolice #HainTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/CjKjami0Sw
— SARAN POLICE (@SaranPolice) August 14, 2024