Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > Viral video Bihar: मोटरसाइकिल पर हीरोबाजी करना पर महंगा, 8 हजार रू का काटा चालान।
Doing stunts on a motorcycle is costly, a challan of Rs 8,000 was issued.

Viral video Bihar: मोटरसाइकिल पर हीरोबाजी करना पर महंगा, 8 हजार रू का काटा चालान।

Doing stunts on a motorcycle is costly, a challan of Rs 8,000 was issued.

Viral video: आज कल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर देते हैं। कभी-कभी वीडियो बनाना महंगा भी पड़ जाता है, या तो अपनी जान देखकर ना तो धन देखकर। ऐसे ही बिहार के एक युवक को बाइक स्टंटबाजी (Bike stunts) करना पड़ गया महंगा। यातायात के उल्लंघन करने के आरोप में 8 हजार रुपए का चालान काटा गया।

छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलेजा साहपुर दियारा गांव के रहने वाले नंदन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन से वायरल हो रहा था। जिसमें मोटरसाइकिल पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जब उनकी वीडियो सारण पुलिस पहुंची तो तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टंटबाजी करने वाले युवक नंदन कुमार पर यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने के आरोप में 8000 रु० जुर्माना किया गया। नंदन कुमार आमलोग से अनुरोध है की, यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलायें। उल्लंघन किये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *