UP viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने ही बच्चे को बेच रही है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है। पति के मौत के बाद महिला अपने बच्चे को 20 हजार रुपए में बेच रही है। महिला बताई कि मेरा पति का मौत एक्सीडेंट से हो गया उसके बाद घर वालों ने मुझे निकाल दिया। मैं इस बच्चे को कहां ले जाऊं कहां से खिलाऊंगी इसलिए मैं इस बच्चे को बेच रही हूं। महिला यह भी बताई कि अगर मैं काम करने चली जाऊंगी फैक्ट्री में तो इस बच्चे का देखभाल कौन करेगा। महिला अपना नाम सुल्ताना बता रही है। सुल्ताना एक अस्पताल के नीचे बैठकर बच्चे का बोली लग रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे को लेकर गोद में बैठी हुई है।
वीडियो देखें👇
सुल्ताना के पति की मौत हुई तो वो मासूम बच्चे को 20 हजार रुपए में बेचने अस्पताल पहुंच गई। डॉक्टरों ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने फैमिली को बुलाकर महिला सुपुर्द कर दी।
📍बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
📽️@Shahnawazreport pic.twitter.com/YpGVAuQ2oY
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 3, 2024