Chandrashekhar Azad news: आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “बांग्लादेश की यह स्थिति कैसे हुई? कभी-कभी हुकूमत खुद को मालिक समझ बैठती है और वो जनता का मजाक बनाने वाले कानून बनाती है… जब जनहित के मुद्दों पर सरकार विफल होगी तो इसका खामियाजा जनता को भी भुगतना पड़ेगा… हमें ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह का कोई नुकसान हमारे देश में ना हो… सरकार को विरोध को कुचलने के बजाय चर्चा करके उसे कम करने का प्रयास करना चाहिए।
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “बांग्लादेश की यह स्थिति कैसे हुई? कभी-कभी हुकूमत खुद को मालिक समझ बैठती है और वो जनता का मजाक बनाने वाले कानून बनाती है… जब जनहित के मुद्दों पर सरकार विफल… pic.twitter.com/NOLImZVTaf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
चंद्रशेखर ने कहा कि हमें देखने चाहिए कि बांग्लादेश की ये स्थिति कैसे हुई? कभी-कभी नेत खुद को मालिक समझने लगती है। और फिर वो ऐसे कानून बनाने लगती है। जो जनता का मजाक बनाने वाले कानून होते हैं। तब ऐसा ख़ामियाजा भुगतना पड़ता है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भी बहुत बेरोजगारी है। वहां भी इसी तरह महंगाई ने नुकसान पहुंचाया है। उसका ख़ामियाजा जनता के विरोध रूप में भुगतना पड़ा।